Posts

Showing posts from August, 2018
Image
छग के विकास पर चिंतन करने रायपुर में जुटेगें सीएसआर और एनजीओ लीडर ·           राज्य   स्तरीय सीएसआर सम्मेलन  24   अगस्त को होटल बेवीलोन में , ·           माननीय कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे रायपुर। छत्तीसगढ़ के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के विभिन्न आयामों पर चिंतन करने के लिए सीएसआर और एनजीओ लीडर एक मंच पर राजधानी रायपुर में पहली बार इकट्ठा हो रहे हैं। अवसर होगा छत्तीसगढ़ सीएसआर लीडरशिप सम्मेलन जो  24   अगस्त को होटल बेबीलान इंटरनेशनल में सुबह  9   से शाम  5   बजे तक आयोजित होगा।  मुख्य अतिथिः  माननीय कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। यहां पर यह चिंतन किया जाएगा कि छत्तीसगढ़ जैसे छोटे विकासशील राज्य बड़े कारपोरेट घरानों द्वारा खर्च किए जाने सीएसआर फंड को किस तर आकर्षित कर सकते हैं। यहां पर एनजीओ के क्षमता निर्माण की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा होगा। इंडिया सीएसआर नेटवर्क द...